Camel declares state animal
ऊंट को राज्य पशु का मिला दर्जा, ऊंट के वध पर होगी 7 साल की सजा
राजस्थान सरकार ने ऊंट को राजकीय पशु घोषित करते हुए उसका वध निषेध कर दिया है।
ऐसा करते हुए पाए जाने पर सात साल तक की सज़ा हो सकती
है,
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में बीकानेर में हुई कैबिनेट बैठक
में यह फ़ैसला लिया गया.
इसे अब विधानसभा में पारित कर मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.
इसके बाद यह क़ानून का रूप ले लेगा,
राजकीय पशु घोषित करने के साथ ही मंत्रिमंडल ने ऊंट पालकों के लिए
सहकारी समिति का गठन और ऊंटनी के दूधपर शोध का भी फ़ैसला किया है.
प्रदेश में ऊँटो की लगातार गिरती संख्या को देखते हुए सरकार ने यह फ़ैसला
लिया है।
- दो विदेशी पर्यटक राईका जीवन शैली व संस्कृति के दीवाने
- डायबिटीज, मधुमेह और मंद बुद्धि बच्चो के लिए रामबाण दवा है ऊंटनी का दूध