सोनल राईका ने अपने हुनर से किया समाज का नाम रोशन
राजस्थान के जोधपुर शहर के प्रसिद्ध नृत्यकार हमीराराम
राईका की बेटी सोनल राईका करीब दस साल की उम्र से नृत्य के क्षैत्र में अपनी बाजी
लगाने के लिए अपने आप को पापा के साथ मंच पर प्रस्तुतियां देने का सीलसिला
प्रारम्भ किया था, उस समय से लेकर आज दिन के सफ़र
में दिन रात की मेहनत और लगन से नृत्य के क्षेत्र में एक के बाद एक मंच पर
सूर लय व ताल के साथ अपने आप को समप्रित भाव से इस तरह समाया की आज राजस्थान के तमाम नृत्य के सूपर स्टारों में जाना जाता है । सोनल ने बताया की उनके पापा ने उनके
जीवन में हमेशा ही नृत्य के जरीये राजस्थान
की संस्कृति व कला को जन-जन तक पहुचाया तो में खूद भी चाहती हूँ की पापा की तरह नृत्य के क्षेत्र में योगदान दू मेरा हमेशा प्रयास रहता हे की में अपने आप को
राजस्थानी धून के साथ –साथ आज हिंदी गानों पर भी प्रस्तुती दू।
मंच पर अदाएं देख गुंज उठा जय-जय राजस्थान।
हाल ही में राजस्थान दिवस को लेकर बालीवूड की नगरी मुम्बई में हीराभाई देवासी ने बड़ा आयोजन करवाया जिसमें सोनल राईका की शानदार प्रस्तुती के चलते राजस्थान के गानों पर जब मंच पर राजस्थानी अंदाज में आई तो मोजूद दर्शको में एक ही नारा गुंज रहा था जय – जय राजस्थान।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.