गौरव देवासी फ़िल्म में आयेगे नजर

अशोक भोंगरा चांदूर को बातचित में देवासी ने बताया की जो व्यक्ति उद्देश्य
निर्धारित कर ध्येय के पथ पर चल पड़ता हैं , सफलता उसी का चरण चूमती हैं ,
देवासी समाज के लोगों के लिए अपने सन्देश में कहा की शिक्षा के द्वारा ही
समाज विकाश कर सकता है। व्यक्तित्व के विकाश में शिक्षा की महती भूमिका
रहती है , देवासी ने बताया की प्रत्येक युवा को अपनी रूचि और आवश्यकता के
अनुसार अपने जीवन के कैरियर का चुनाव करना चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा का
हुनर निखार सके , प्रत्येक युवा को अपने रोजगार और भविष्य के लिए सजग रहने
का सन्देश दिया।
रिपोर्ट :- अशोक भोंगरा संपादक देवासी समाज दर्शन पत्रिका
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.