गौरव देवासी फ़िल्म में आयेगे नजर
मारवाड़ के बाली त्तहसील- पाली जिले के कोठार गाँव के श्री गौरव देवासी ने
फ़िल्म दुनिया में प्रदापण किया आस्था शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए है।
सम्प्रति में देवासी दो फिल्मों में " स्टूडेंट लाइफ " तथा " फियर फेश "
में किरदार निभा रहे है। " स्टूडेंट लाइफ " फ़िल्म की कहानी विद्यार्थी
जीवन के सभी भावात्मक पहलुओं को फ़िल्म में सामिल किया गया हैं । दूसरी
फ़िल्म "फियर फेश " एक होरर फ़िल्म हैं जो मनोरंजक फ़िल्म हैं वह राजस्थान
की प्रथम होरर फ़िल्म है।गौरव देवासी ने कठिन परिश्रम तथा मनोयोग के फलस्वरुप
यह आशातीत सफलता प्राप्त की , जिसका श्रेय अपने पिता सोनाराम जी देवासी
(नोंगु) और माता तीजा बेन को देते है ,
अशोक भोंगरा चांदूर को बातचित में देवासी ने बताया की जो व्यक्ति उद्देश्य
निर्धारित कर ध्येय के पथ पर चल पड़ता हैं , सफलता उसी का चरण चूमती हैं ,
देवासी समाज के लोगों के लिए अपने सन्देश में कहा की शिक्षा के द्वारा ही
समाज विकाश कर सकता है। व्यक्तित्व के विकाश में शिक्षा की महती भूमिका
रहती है , देवासी ने बताया की प्रत्येक युवा को अपनी रूचि और आवश्यकता के
अनुसार अपने जीवन के कैरियर का चुनाव करना चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा का
हुनर निखार सके , प्रत्येक युवा को अपने रोजगार और भविष्य के लिए सजग रहने
का सन्देश दिया।
रिपोर्ट :- अशोक भोंगरा संपादक देवासी समाज दर्शन पत्रिका
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.