राष्ट्रीय संस्थान का वार्षिक बैठक 15 जून को होगी आयोजित
AAKHIL BHARTIYA RABARI RAIKA SAMAJ SEVA SANSTHAN KI VARSHIK BETHAK 15 JUNE KO
वार्षिक बैठक मे होगा सम्मान
अखिल भारतीय रबारी (रायका) समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हाथीरामजी बार ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी गंगादशहरा जैठसुदी दशमी दिनांक 14 व 15 जुन 2016
मंगल व बुधवार को संस्था की राष्ट्रीय
कार्यकारीणी एवं साधारण सभा की बैठक
परम पूज्य महंत श्री 1008 श्री कृष्णनाथ जी परम पूज्य महंत श्री 1008 श्री तीर्थगिरीजी महाराज जी की शुभ निश्रा मे
रायका समाज भवन रेलवे स्टेशन के पीछे निर्मला छावनी
हरिद्धार उत्तराखंड
मे आयोजित होगी दिनांक 14 जुन मंगलवार को सुबह रायका समाज के कल्याण हेतु
सुबह यज्ञ किया जायगा तथा दोपहर बाद राष्ट्रीय कार्यकारीणी के पदाधिकारीयो व
सदस्यों की बैठक होगी जिसमें साधारण सभा की कार्य सूची को अंतिम रूप दिया
जायगा । संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोविंदभाई सावधारिया ने बताया
कि दिनांक 15 जून 2016 बुधवार को साधारण सभा की बैठक होगी जिसमें राजस्थान
गुजरात पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, व उतरप्रदेश के समाज बंधु उपस्थित
रहेंगे तथा अखिल भारतीय स्तर के इस सम्मेलन मे राजस्थान सरकार के देवस्थान व गौपालन मंत्री श्री ओटारामजी देवासी,श्री गोवाभाई रबारी विधायक डिसा,
गुजरात सरकार के संसदीय सचिव श्री रणछोङभाई रबारी, गुजरात गौपालक विकास
निगम के चैयरमेन श्री अरजण भाई रबारी, भीनमाल नगरपालिका के चैयरमेन श्री
सावंलारामजी मोयडाव, भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री भोलारामजी गांगल-उपायुक्त आयकर विभाग कोलकता, श्री निंबारामजी बोसतर- उप निदेशक प्रवर्तन
निदेशालय भारतसरकार गांधीधाम व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी
श्री छोगारामजी परमार-अतिरिक्त जिलाधीश उदयपुर राजस्थान का सम्मान किया
जायगा तथा संस्था के आय व्यय के लेखा व अन्य विषय अध्यक्ष श्री खेमराज
देसाई की अनुमति से विचार मे लिया जायगा । अखिल
भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री श्री रामकिशनजी
पिसवाला सेवानिवृत्त मेजर सुबेदार ने बताया कि हरियाणा एवं मध्यप्रदेश से
सरपंच पद पर निर्वाचित हुए है उनका भी इस अवसर पर सम्मान किया जायगा
संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री महादेवभाइ ललतुका ने बताया कि
शैक्षणिक सत्रमार्च 2015 मार्च 2016 की किसी भी शिक्षा बोर्ड या
विश्वविधालय की मेरिट सुची या जिला मेरिट सूची मे प्रथम से दस क्रमांक तक
स्थान पाने वाले समाज के प्रतिभा शालि छात्रों का भी सम्मान किया जायगा तथा
एसे छात्रों को उनके घर से हरिद्धार तक
एक अभिभावक के साथ आने जाने का किराया भी दिया जायगा तथा समाज के आर्थिक
पिछङे गरीब प्रतिभाशालि छात्र जिसे सरकार की किसी योजना मे आर्थिक सहायता
का पात्र न हो और आगे अध्ययन या कोचिंग हेतु आर्थिक सहायता गुणदोष के आधार
पर दी जायगी संस्था अध्यक्ष श्री खेमराज देसाई ने समस्त देवासी रबारी
रायका समाज बंधुओं से अपील की है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर
पतित पावनी गंगामैया के दर्शन स्नान व नयात गंगा के दर्शन का लाभ प्रापत
करे विशेष जानकारी हेतु अध्यक्ष खेमराज देसाई के मो नं 9925049485
पर संपर्क करे संस्था का पंजीकृत कार्यालय रायका समाज भवन निर्मला छावनी
रेलवे स्टेशन के पीछे हरिद्वार उत्तराखंड फोन न 01334 -225212 है मानद
संचालक श्री जोगेंदरसिह गेहड कार्यरत है जय रायका देवासी समाज जय गंगा मैया
।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.