दर्पण ने गांग गांव में आयोजित किया तृतीय प्रतिभावान सम्मान समारोह
DEWASI DARPAN NE PARTIBHAWAN SAMMAAN SAMAROH KA KIYA AAYOJAN
देवासी दर्पण सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय
क्रिकेट प्रतियोगिता व प्रतिभावान सम्मान समारोह में समस्त देवासी समाज का
जनसैलाब उमङ पङा। देवासी दर्पण के संपादक जामताराम आल ने बताया कि जालोर
जिले के तहसील रानीवाङा क्षैत्र के गांग गांव में स्थित श्री श्री 1008
श्री योगिराज गलरामजी महाराज की तपोभूमि पर देवासी दर्पण सेवा संस्थान के
बैनर तले तृतीय तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रतिभावान
सम्मान समारोह व सामाजिक स्नैहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को साधु-संतो के
सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांधु-संत व पूर्व उपमुख्य
सचेतक राज्य मंत्री रतन देवासी, गुजरात के पूर्व सेवानिवृत पुलिस
महानिर्देशक वी.वी.रबारी, डिसा विधायक गोवाभाई रबारी के मुख्य अतिथ्य में
एवं पूर्व सासंद सागर भाई रायका की अध्यक्षता एवं गोपाल बंधु संपादक
गौविन्दभाई रबारी, भीनमाल नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम देवासी, अखिल भारतीय
रबारी सेवा संस्थान हरिद्वार के अध्यक्ष खेमराज देसाई के विशिष्ट अतिथ्य
मे किया गया।
- पांचवा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- देवासी युवा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह पाली
कार्यक्रम को पूर्व उपमुख्य सचेतक राज्यमंत्री रतन देवासी ने
देवासी समाज के भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुऐ कहा कि समाज में शिक्षा
को बढावा देने के लिऐ रानीवाङा मुख्यालय पर समाज के विधालय निर्माण की
महत्ती आवश्यकता है। उन्होने समाज को संगठित रखने के लिऐ युवाऔ को भागीदारी
निभाने का आह्वान किया, संगठन में ही शक्ति हे, इसलिऐ समाज को संगठित होना
होगा, ताकी समाज शक्तिशाली हो, उन्होने यह भी कहा की कुछ लोग सोशियल
मिडीया पर अपना किमती समय व्यर्थ कर उन अभद्र टिप्पणीयां करते हे उनसे
सावधान रहे।
पूर्व पुलिस महानिर्देशक गुजरात वी.वी. रबारी ने कहा कि खेल से
शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। समारोह मे आईएएस निंबाराम देवासी ने
समाज को संबोधित करते हुऐ कहा शिक्षा ही समाज का दर्पण है, शिक्षा को किस
प्रकार ग्रहण करे, बालिका शिक्षा से ही समाज का विकास होगा, उन्होने समाज
में शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। पूर्व सांसद सागर भाई रायका ने
समाज को संबोधित करते हुऐ कहा हे कि समाज के उत्थान के लिऐ सबसे जरूरी
कुरुतियां का उन्मूलन है। इसके लिऐ मृत्युभोज, बालविवाह जैसी कुरुतियां को
जङ से मिटाना होगा। डिसा विधायक गोवाभाई रबारी ने सम्मेलन को संबोधित करते
हुऐ कहा कि शिक्षा ही समाज का दर्पण हे, समाज के विकास में हर व्यक्ति की
भूमिका होनी चाहिऐ इसलिऐ हर व्यक्ति को समाज के विकास के लिऐ योगदान देना
चाहिऐ, उन्होने देवासी दर्पण सेवा संस्थान के कार्यक्रम की खूब-खूब प्रशंसा
की। भीनमाल नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने कहा कि समाज को आगे
बढाने के लिऐ शिक्षा की महत्ती आवश्यकता हे। समाज में बुराईयों के उन्मूलन
के लिऐ सामुहिक प्रयास करने होगे, उन्होने युवाऔ को धरातल स्तर पर समाज की
वास्तविक समस्याऔ के समाधान के लिऐ प्रयास करने एवं नशे से दूर रहने की
नसीहत दी, समाज के हर नागरिक को सरकारी सेवाऔ का लाभ ले। समारोह को संबोधित
करते हुऐ खेमराज देसाई ने देवनारायण येजनाऔ को विस्तार से देवासी समाज के
बच्चो को लाभ लेने का आह्वान किया। सरपंच प्रेमाराम देवासी ने क्रांतिवीर
जोशिले भाषण से समारोह मे चारो तरफ से तालियो की गङगङाहट से समुचा क्षैत्र
जयकारे में गुंज उठा समारोह को संबोधित कर समाज को हर क्षैत्र में आगे आने
का आह्वान किया हे चाहे शिक्षा के क्षैत्र और राजनैतिक के क्षैत्र में,
देवासी समाज को आगे बढाने के लिऐ देवासी दर्पण सेवा संस्थान जैसे संगठनो की
जरुरत है।
मेहराराम रायका ने समाज को संबोधित करते हुऐ कहा 5% आरक्षण से
संबधित बात कर, जब तक हम शिक्षा से दूर रहेगे तो आर क्षण का लाभ देवासी
समाज को नहीं मिलेगा सरकार को भी फटकार लगाई, हक की लङाई रायका ने
नि:स्वार्थ भाव से लङी। दिल्ली प्रदेश मंत्री भरत खटाना ने संबोधित कर समाज
के युवाऔ के शिक्षा किस प्रकार से ग्रहण कर उसका सदुपयोग किया जाऐ। भरत
खाटाना के जोशिले भाषण से समाज का हर व्यक्ति वाह वाही करने में कोई कमी न
रखी। भरत खटाना रानीवाङा क्षैत्र के तावीदर गांव का पशुपालक परिवार का लाल
आज दिल्ली प्रदेश जैसे में मंत्री पद पर हे। खटाना ने समाज के हर युवा को
समर्थन देने का आह्वान किया हे। डॉ राजुल बहन देसाई ने समारोह को संबोधित
कर देवासी समाज में शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। डॉ कविता ने भी
समाज को संगठित रहने का आह्वान किया, नारी उत्कर्ष संस्थान अध्यक्ष एवं
एडवोकेट विराज देवासी, मीरा देवासी, डॉ लाडू देवासी, मेङा सरपंच रमीला
देवासी, हरिया देवासी सांचौर, पंखु देवसी, डेलीकट लक्ष्मी देवी, हिरा काका
कच्छ, रैक्ट संस्थापक ट्रस्टी हरदेव देवासी 'शिक्षा बीना आं जीवन कांई कामं
रौं' कविता के माध्यम से समाज को जगाने का आह्वान किया। प्रदेश भाजयुमो
सदस्य भुपेन्द्र देवासी ने भी समाज विकास के लिऐ, ओबाराम देवासी, भारताराम
देवासी ने भी समाज को संबोधित किया। देवासी दर्पण सेवा संस्थान के
कार्यक्रम में हमेशा संत-महात्माऔ बङी तादाद मे पधारते हे श्री श्री 1008
श्री रतनभारती महाराज सेवाङिया मठ, श्री श्री 1008 श्री पारसारामजी महाराज
जेतेश्वर धाम, श्री श्री 1008श्री राजभारतीजी महाराज धुंबङा, श्री श्री
1008श्री देवगिरीजी महाराज भालनी, श्री श्री1008श्री रामपुरीजी महाराज नून,
श्री श्री 1008 श्री देवारामजी महाराज सरवाना, श्री श्री 1008श्री लहरगिरी
महाराज रेवदर, श्री श्री 1008 श्रीपर्वतगिरी महाराज पाङगरा, श्री श्री
1008 श्री कैलाश पुरीजी महाराज हाडेचा, श्री श्री 1008 श्री शंकरपुरी जी
महाराज रड्डू की झोपङी, संतोषपुरीजी महाराज होतीगांव, श्री श्री1008 श्री
विजयपुरीजी महाराज थावर, श्री श्री1008 श्री शिवगिरीजी महाराज भाडू, श्री
श्री1008 श्री रुपपुरीजी महाराज झाडोली, श्रीश्री1008 श्री शंभूगिरीजी
महाराज पूरण, श्री श्री 1008श्री रुपगिरी महाराज सुरजवाङा, श्री श्री 1008
अमृतनाथजी महाराज निंबावास, श्री श्री 1008श्री हिरारामजी महाराज नेनौल,
श्री श्री 1008 श्री आत्मारामजी महाराज जाखल, श्री श्री 1008 श्री
शिवभारतीजी महाराज मगरावा सहित कई साधु-संतो का सानिध्य रहा। देवासी दर्पण
सेवा संस्थान के तृतीय प्रतिभावान सम्मान समारोह गांग में राजस्थान व
गुजरात क्षैत्र से पधारे मेहमानो व संतो का मुख्य द्वार पर ढोल-नगाङो, तिलक
लगाकर स्वागत किया गया। देवासी समाज की प्रतिभाऔ का समारोह पूर्वक सम्मान,
उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभवो हिराकाका कच्छ, गौपालबंधू संपादक
गौविन्द भाई रबारी, किशन भाङका, राजस्थान लोक दिशा के संपादक उम्मेदसिंह
भौकु, हरचंद देवासी सहित लोगो को 'समाज रत्न' से देवासी समाज के समक्ष मंच
पर सम्मानित किया। देवासी दर्पण सेवा संस्थान के बैनर तले सात सौ
प्रतिभावान छात्र-छात्राऔ को स्मृति चिन्ह व सिल्वर मेडल व स्कुल बैग देकर
सम्मानित किया गया।
- आरक्षण हमारा हक उसको हम लेके रहेगें - मेहराराम राईका
- अधर में लटका विशेष पिछड़ा आरक्षण, हाईकोर्ट ने रद्द किया
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.