रैबारी समाज की 237 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित 

RABARI SAMAJ KI 237 PRATIBHA KO KIYA SAMMANIT

additional collector
अतिरिक्त कलेक्टर उदयपुर सी.आर देवासी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव  है। बालक-बालिका में भेद भाव न करे तथा सभी को समान रूप से शिक्षा दिलाए तब जाकर समाज का सर्वागीण विकास हो पायेगा यह बात उदयपुर के अतिरिक्त कलेक्टर महोदय छोगाराम देवासी ने कही। वे कस्बे के वाडीकाकर मामाजी मन्दिर प्रांगण में देवासी शिक्षा संस्थान बाली,सुमेरपुर, रानी, देसूरी के तत्वावधान में आयोजित देवासी समाज के 11 वां प्रतिभावन विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह मामाजी उपासक हिंदूराम देवासी के सान्निध्य में आयोजित किया गया था। देवासी ने कहा कि शिक्षा से ही राज्य व देश का विकास होता है। देवासी शिक्षा संस्थान के पुखराज धाणदा ने बताया कि इस प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में एक छात्र को गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया, जबकि 237 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ऊर्जा मंत्रालय निदेशक सुरताराम देवासी, प्रधानाचार्य मीठूलाल, उम्मेदसिंह रेबारी, डा.पी.आर.देवासी, माप बाट जिला अधिकारी पाली संग्रामराम देवासी,  डाॅ. डालूराम देवासी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में अतिथियों एवं भामाशाहों का संस्था की ओर से स्वागत किया गया।


यह थे मौजूद : कार्यक्रम में चेलाराम, अंबालाल देवासी, पुखराम देवासी नाडोल, कानाराम भागली, देवाराम सादडा,दानाराम करनवा,भावेश,किशन सादड़ी आदि मौजूद थे।
dewasi shiksha sansthan