एसबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष प्रेमाराम जी नेतरा का किया स्वागत
जालोर शहर के देवासी समाज छात्रावास में मंगलवार को कांग्रेस के नवनियुक्त एसबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष प्रेमाराम जी नेतरा के जालोर आगमन पर स्वागत किया गया। देवासी समाज के लोगो ने माला और साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। देवासी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो महत्वपूर्ण जिमेदारी सोंपी है, उनका बखूबी निर्वहन किया जायेगा। उन्होंने हाल में ही एसबीसी आरक्षण को रद्द किये जाने पर संघर्ष में साथ देने का आवाहन किया। पूर्व उपसचेतक रतन देवासी ने कहा कि समाजहित में राजनीती से ऊपर उठकर सकरात्मक प्रयास किये जाएंगे, उन्होंने समाज के विद्यार्थीयों को निरन्तर कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित करने की बात कही और साथ में जयपुर में छात्रावास निर्माण सम्बंधी जानकारी दी।
प्रदेश सचिव सोमेंद्र गुजर्र ने देवासी समाज को आरक्षण की लड़ाई में तन-मन धन से सहयोग देने की अपील की, उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ाई शुरू होने वाली है। इस कार्यक्रम का संचालन मोहम देवासी तिलोड़ा द्वारा किया गया एवं मौके पर ओबाराम, मसराराम, गोपाल देवासी, चोपाराम, मोहन देवासी, नरसाराम सेवड़ी, कृष्ण अरणाय, मदनलाल देवासी, हीरालाल, शंकरलाल बावतरा, वीरम देवासी, जीवाराम धानसिन, डी. वी अरणाय, नेमाराम बाला, सुजाराम, सांवलाराम देवासी, केशर धीरा, वचनाराम सहित कई समाज बंधू मौजूद थे।
सौजन्य से: मोहन देवासी
इस वेबसाइट के लिए लेख लिखने के लिए आप सादर आमंत्रित है नोट:- समाचारो में किसी प्रकार की विसगति होने पर प्रकाशक की किसी प्रकार की जिमेदारी नहीं होगी।
अपने क्षेत्र के समाचार और आर्टीकल इस वेबसाइट पर प्रकाशित करवाने के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.