मुख्यमंत्री से मिले देवासी समाज के कार्यकर्त्ता
देवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

अतः महोदय आप जयपुर शहर में पर हमें
एक भूखंड आवंटन करावे हमारी पत्रावली जयपुर विकास प्राधिकरण में विचाराधीन
है जिसको अतिशीघ्र आवंटन करवा कर समाज समाज के बच्चों को जो राजस्थान के
हर जिले से पढ़ने हेतु जयपुर में रहते हैं, जो खुद किराया वहन करने में
असमर्थ हैं, उनको बहुत बड़ा फायदा होगा और साथ ही समाज के आदरणीय खेमराजजी
देसाई साहब को केंद्र सरकार में उन बोर्ड में अध्यक्ष बनाने के लिए केंद्र
सरकार को आग्रह करने की बात भी मुख्यमंत्री महोदया को बताई, साथ ही माननीय
मुख्यमंत्री महोदय को तीसरी बात को रखते हुए आजादी के बाद पहली बार देवासी
समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्ण समय रहते पशुपालक कल्याण बोर्ड में
अध्यक्ष उपाध्यक्ष वह डायरेक्टर तथा पशुधन विकास बोर्ड में सदस्य भारतीय
जनता पार्टी में प्रदेश मंत्री का दायित्व देकर समाज को सरकार वह सत्ता में
मजबूत करने पर मुख्यमंत्री महोदय का देवासी समाज राजस्थान भाजपा पशुपालक
प्रकोष्ठ राजस्थान की ओर से खूब खूब आभार वह धन्यवाद दिया गया।

समाज की ओर से मुख्यमंत्री महोदय का
चुनरी ओढ़ाकर महंत तीर्थगिरी जी, गोपालन मंत्री ओटाराम जी, बोर्ड के अध्यक्ष
गोवर्धन राईका, भूपेंद्र देवासी, सदस्य गोमाराम जी देवासी सिरोही, दौलतराम राईका
झालावाड़, मूलचंद जी राईका जाजोता अजमेर, बद्रीराम जी रेबारी चित्तौड़, पशुधन
विकास बोर्ड के सदस्य श्रीमती हरिया जी, देबूरामजी राईका बीकानेर, नारायण जी
देवासी सिरोही, भाजपा प्रदेश मंत्री जगदीश जी देवासी जोधपुर, इत्यादि ने
स्वागत किया इस मौके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पशुपालक प्रकोष्ठ अध्यक्ष
खेमराज जी, नगर पालिका चेयरमैन सावलाराम जी, भारता राम जी एडवोकेट, धन्नाराम
जी सरपंच, नागेश जी, पंचायत समिति सदस्य लाला राम देवासी, भाजपा नवनियुक्त
सभी सदस्यगण भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ता देवासी समाज के
जनप्रतिनिधि सहित तमाम सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सौजन्य से :- देवासी समाज राजस्थान
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.