देवासी समाज का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महासम्मेलन 27 अक्टूम्बर से
देवासी दर्पण न्युज रामसीन/जालौर :--
जालौर जिले के देवनगरी रामसीन नगरी में
देवासी दर्पण सेवा संस्थान के बैनर तले व हिराजी महाराज सेवा संस्था के
सानिध्य से तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता व समस्त देवासी समाज का दिवाळी
स्नैहमिलन समारोह का आयोजन 27 अक्टूम्बर से होने जा रहा हैं। अखिल भारतीय
रबारी, देवासी समाज का नाईट-डे विशाल भजन संध्या जिसमें देवासी समाज के
भारतीय स्तर के विख्यात नामी हस्तियां, नेतागण, सरकारी पदाधिकारी, समाजगण,
प्रवासी व्यापारी बंधु सहित देवासी समाज के गणमान्य लोगो का राज्य स्तर का
आयोजन 27, 28 व 29 अक्टूम्बर 2017 को श्री श्री 1008 श्री हिराजी महाराजजी
समाधि स्थल रामसीन नगरी मे आयोजित होगा। देवासी दर्पण के इस चतुर्थ
प्रतिभा सम्मान समारोह में संत सानिध्य श्री श्री 1008 श्री गंगानाथजी
महाराज सिरेमंदिर जालौर, श्री श्री1008 श्री राजभारतीजी महाराज धुम्बङा मठ,
श्री श्री 1008 श्री पारसारामजी महाराज जेतेश्वर मठ सिणधरी, श्री श्री
1008 श्री देवाभारतीजी महाराज रामदेव मठ थूर, श्री श्री1008 श्री
रणछोङभारतीजी महाराज मठ लेटा, श्री श्री1008 श्री रतनभारतीजी महाराज
आपेश्वर मठ सेवाङिया, श्री श्री 1008 श्री देवारामजी महाराज जेतेश्वर धाम
सरवाना, श्री श्री 1008श्री तीर्थगिरीजी महाराज मंडवारिया मठ, श्री श्री
1008 श्री रामपुरीजी महाराज नून मठ, श्री श्री 1008श्री शिवगिरीजी महाराज
मठ भाङु, मुख्य अतिथि श्री ओटाराम देवासी राज्य मंत्री राजस्थान सरकार,
श्री रतन देवासी पूर्व उप मुख्य सचेतक राज्यमंत्री राजस्थान सरकार, श्रीमान
वी.वी.रेबारी पुलिस महानिदेशक सेवानिवत गुजरात, गौरधनजी राईका चेयरमैन
पशुपालन कल्याण बोर्ड, श्री भूपेन्द्रजी देवासी उपराज्यमंत्री व अध्यक्षता
सागरभाई रायका पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि गौविंदभाई राईका संपादक गोपाल
बंधू, श्री सांवलाराम देवासी चेयरमैन नगरपालिका भीनमाल, श्री खेमराज देसाई
अध्यक्ष अखिल भारतीय रबारी धर्मशाला हरिद्वार, श्री प्रेमाराम देवासी
प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस एसबीसी व मुख्य वक्ता श्री उम्मेदसिंह रेबारी
संपादक राजस्थान लोक दिशा, श्री मेहराराम राईका प्रदेशाध्यक्ष राईका आरक्षण
संघर्ष समिति, श्री सुरताराम देवासी आईईएस, श्री हरदेव देवासी, श्री
भारताराम देवासी सलाहकार उत्तर पचिश्मी रेल्वे, डॉ राजुल बहन देसाई, श्री
जीवराज जी आल संयोजक विहोत्तर ग्रुप ऑफ बनासकांठा और महिला अतिथिगण समारोह
में समाज की जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं
सामाजिक संस्थाऔ में कार्य करने वाळी समाज की समस्त महिलाऐ अतिथिगण के रुप
मे सादर आंमत्रित हैं। सनद् रहे कि यह कार्यक्रम तीन दिवसीय रहेगा,
जिसमें 26 अक्टूम्बर शाम को क्रिकेट टीमो का रजिस्ट्रेशन किया जाऐगा।
27 को
सुबह 8:30 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियो, संतगणो, प्रशासनिक अधिकारियों और
भामाशाऔ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर राज्य स्तरीय समारोह का विधिवत्
शुभारंभ किया जाऐगा। 28 अक्टूम्बर रात्रि को देवासी समाज के कलाकारो के
भव्य सांस्कृतिक भजन संध्या व प्रवचन में गायिका गीता रबारी गुजरात, गायक
नेनाराम देवासी जोधपुर, देशी भजन कलाकार संग्रामारामज देवासी सिरोही के
द्वारा किया जाऐगा। रात्रि को विशाळ भजन संध्या और भी नामी हस्तियों के
द्वारा आयोजन किया जाऐगा। इस भजन संध्या में राजस्थान, गुजरात से जाने माने
कलाकार भाग लेगें। 29 अक्टूम्बर रविवार को देवासी समाज का प्रतिभा सम्मान
समारोह होगा। साथ ही समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को समाज रत्न जैसी
उपाधियो से सम्मानित करने का विचारणीय हैं। इस अवसर पर दिवाळी स्नैह मिलन,
समाज विकास पर मंथन, विजेता टीम को पुरस्कार देना, समाज की देवासी दर्पण
नामक पुस्तिका का विमोशन, नव वर्ष केलेण्डर, दर्पण फोल्ड
र का विमोचन समाज
के समक्ष किया जाऐगा।
---स्वागतकर्ता-----
श्री हिराजी महाराज सेवा संस्थान
देवासी दर्पण सेवा संस्थान राजस्थान
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.