रामूराम
राईका आरपीएससी
के सदस्य मनोनीत, समाज में ख़ुशी की लहर
राजस्थान लोक सेवा आयोग में लंबे अर्से बाद सदस्य की नियुक्ति हुई है, जिसमें राजस्थान सरकार ने रामूराम राईका को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। राईका राजकीय बलदेवराम मिर्धा कॉलेज नागौर में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं देते रहे है,
इसके बाद प्रमोशन के बाद इसी कॉलेज में उप प्राचार्य रह चुके है। अभी राईका की प्रतिनियुक्ति पर उच्च शिक्षा आयुक्तलय जयपुर में ज्वाएंट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे। राईका चार वर्ष तक सदस्य के पद पर रहेंगे। रामूराम राईका मूलतः गगवाना गांव के निवासी है और वर्तमान में नागौर के मानासर गांव में निवास कर रहे है।
राईका नियक्ति की जानकारी मिलते ही पूरे रेबारी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, दिनभर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सरकार ने जो भर्तियां निकाली हैं, उन्हें समय पर पूरा करवाऊंगा
रामूराम राईका ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आयोग को जो भर्तियां निकाली है, उन्हें समय पर पूरा करवाएंगे। राईका बुधवार को आयोग सदस्य का कार्यग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने शाम 7 बजे बाद आयोग में नए सदस्य का चार्ज संभाला, राईका ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि राज्य सरकार द्वारा आयोग को दी गयी भर्तियां सही तरीके से जल्द से जल्द पूरा करा सकेंगे। उन्होंने यह बताया कि सीएम राजे आयोग में जो भी नयापन लाएगी, वे उन्हें लागू करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.