महाकुंभ में पारम्परिक वेशभूषा भाग लेंगे देवासी समाज के लोग
जोधपुर। Jodhpur
27 अगस्त, रविवार को जोधपुर में आयोजित होने जा रहे देवासी समाज के महाकुंभ में अलग-अलग जिलों एवं प्रान्त से समाज के लोग भाग लेंगे। महाकुंभ को लेकर युवाओं एवं बुजर्गो में ख़ुशी की लहर है और जोश है क्योंकि इतिहास में पहली बार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। समाज के युवा अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है।
पारम्परिक वेशभूषा लाल पगड़ी एवं धोती-कुर्ते में भाग लेंगे समाज के लोग
रेबारी, देवासी समाज के लोग महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने पारम्परिक ड्रेस सिर पर लाल पगड़ी (साफा), अंगरको (कुर्ता), अदेटो (धोती) एवं अंगोंसो (गमछा) पहनकर भाग लेंगे।
लाखों संख्या में जुटेंगे देवासी समाज के लोग
27 अगस्त को राज्य के अलग-अलग कोने से जोधपुर में लाखों की संख्या में देवासी रबारी समाज के लोग महाकुंभ में भाग लेंगे। महाकुंभ में देवासी समाज के लोग बस के माध्यम से, ट्रेन के माध्यम से तथा अपने निजी वाहनों के द्वारा जोधपुर पहुंचेंगे।
वाहनों के लिए पार्किंग के लिए होगी उचित व्यवस्था
महाकुंभ में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की गयी है।
भोजन एवं पानी की भी रहेगी व्यवस्था
महाकुंभ में भाग लेने वाले समाज बन्धुओं के लिए पंडाल में चाय, भोजन तथा पानी की भी उचित व्यवस्था रहेगी।
#dewasisamajmahakumbh #देवासीसमाजमहाकुंभ
#देवासी_समाज_महाकुंभ
#dewasi_samaj_mahakumbh #rabarisamaj
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.