5 लाख से अधिक संख्या में उमड़ा देवासी समाज
इतिहास में पहली बार छोटा पड़ा रावण का चबूतरा ग्राउंड
जोधपुर | Jodhpur
रावण का चबूतरा में देवासी समाज के महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें देवासी रबारी राईका समाज के लोग राजस्थान के समस्त जिलों से भाग लिया। इसके साथ-साथ गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से भी लोग इस महाकुंभ पहुंचे।
जोधपुर शहर में जहाँ देखो वहां तक नजर आयी लाल पगड़ी
पारम्परिक वेशभूषा में नजर आया देवासी समाज
जोधपुर शहर में रेड अलर्ट हूआ जारी
जोधपुर शहर में जिधऱ नजर घुमाओ उधर ही लाल पगड़ी पहनें देवासी समाज के लोग नजर आये।
जनसेलाब के सामने छोटा पड़ा पंडाल
महाकुंभ के कार्यकर्ताओ ने बताया की हमने 2 लाख आंकड़े का अंदाजा लगाया था। उसी प्रकार ही व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने बताया की भीड़ को देखते हुए पंडाल और ग्राउंड दोनों छोटे पड़ गए।
महाकुंभ 1 लाख महिलाओं की रही सहभागिता
महाकुंभ में 1 लाख के करीब रही महिलाओं की संख्या। पारम्परिक वेशभूषा पहनकर पहुंची रबारी समाज की महिला।
समाज के साधुसंत, अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्त्ता, एवं भामाशाह रहे उपस्थित
रतन देवासी, ओटाराम देवासी, मावाजी भाई, गोरधन राईका, खैमराज देसाई, हीराभाई भालनी, प्रेमाराम नेतडा, सवालाराम देवासी, भूपेंद्र देवासी, सागर भाई राईका, गोवाभाई, जीवराज भाई, मेहराराम राईका, छोगाराम देवासी, डॉ. रमेश देवासी, डॉ. पांचाराम देवासी, रामुराम राईका, संतोष रेबारी, डॉ. राजूल देसाई, डॉ. अवनि आल, डॉ. कविता देवासी सहित समाज को सम्बोधित किया।
देवासी समाज महाकुंभ जोधपुर
रबारी समाज महाकुंभ जोधपुर
राईका समाज महाकुंभ जोधपुर
Dewasi Samaj Mahakumbh Jodhpur
Rabari Samaj Mahakumbh Jodhpur
Raika Samaj Mahakumbh Jodhpur
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.