जय श्री राम जय गंगा मैया सभी देवासी राईका रबारी समाज बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गंगादशहरा के दिन ज्येष्ठ सुदी दशमी, दिनांक 16 जुन 2024 को अखिल भारतीय रबारी राईका समाज सेवा संस्थान का वार्षिक अधिवेशन रेबारी राईका समाज धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पिछे निर्मला छावनी हरिद्वार उतराखंड में आयोजित किया जा रहा हैं इस अधिवेशन में
1. आय व्यय का ब्यौरा,
2. पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर विचार व अनुमोदन
3. संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं यथा निर्माणाधीन देवासी समाज छात्रावास जयपुर व रबारी राईका समाज धर्मशाला हरिद्वार के नवीनीकरण की प्रगति पर विचार विमर्श किया जाएगा
4. भामाशाह बंधुओं का सम्मान
5. आगामी वर्ष की कार्य योजना पर विचार
6. नव गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच कार्य विभाजन
7. अखिल भारतीय रबारी राईका समाज सेवा संस्थान के संगठनात्मक विस्तार पर विचार विमर्श
8. समाज भवन के प्रांगण में नयात गंगा की उपस्थिति में सर्व कल्याण हेतु यज्ञ भी किया जाएगा इस यज्ञ में कोई भी रबारी राईका समाज बंधु निःशुल्क आहुती दे सकेंगे
9. देवासी समाज छात्रावास जयपुर के लिए कोई बंधु चंदा जमा करवाना चाहते हैं तो वो भी जमाकरवा सकते हैं व आपको रसीद दे दी जायेगी
10. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेबारी राईका समाज का भवन निर्माण कार्य पर विचार विमर्श
11. नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों सदस्यों प्रांतीय अध्यक्ष व प्रभारी गणो का परिचय
12. साथ ही अन्य विषय उपस्थित बंधुओं द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से रखे जा सकेंगे
अत: आप सभी देवासी राईका रबारी समाज बंधु राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश उतरप्रदेश या प्रवासी व्यवसायी राजकीय अधिकारी कर्मचारी राजनैता सादर आमंत्रित हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.