राईका बाग आंदोलन

जोधपुर। राईका समाज ने राईका बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर रविवार को डीआरएम ऑफिस तक रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और डीआरएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।

रेलमंत्री का फूंका पुतला 

उन्होंने रेल मंत्री का पुतला भी जलाया और उनके खिलाफ नारेबाजी की।


समाज के लोग इस मुद्दे को अपनी अस्मिता से जोड़ा जा रहा है और कई बार रेल मंत्रालय, डीआरएम और राज्य सरकार को पत्र लिखने के बावजूद समाधान नहीं मिला है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और रेलवे की बड़ी फोर्स तैनात रही।

समाज के नेता लालसिंह राईका ने बताया कि अगर रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया तो 3 सितंबर से रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन में राजस्थान और अन्य राज्यों से भी राईका समाज के लोग शामिल होंगे।

Raika Bag Andolan