हितेश रबारी ने खरीदा एक करोड़ का मालाणी घोडा
HITESH RABARI NE KHAREEDA EK KAROD KA MALAANI GHODA
गुजरात में सूरत के कारोबारी
हितेश देसाई ने राजस्थान के जोधपुर से एक
करोड़ रुपए में मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा खरीदा है। इसका नाम है
‘एन्डी’। बता
दें कि बीएमडब्ल्यू की कई लग्जरी गाड़ियां भी एक करोड़ से कम की कीमत में
खरीदी जा सकती हैं।
- 20 हजार रुपए महीने में एक मैनेजर विशेष तौर पर इसकी
देखभाल के लिए रखा गया है। खुराक में एन्डी को सिर्फ चने और जौ दिए जाते
हैं। इसकी देखरेख के लिए हर माह 32 हजार रुपए खर्च होते हैं। समय-समय पर
न्यूट्रीशियन, प्रोटीन टैब्लेट एवं लिक्विड कैल्शियम भी। 68 इंच ऊंचाई
वाला ये घोड़ा बादामी रंग का है।
अभी तक का सबसे महंगा और सबसे अधिक ऊंचाई
वाला है। 68 इंच ऊंचा ये घोड़ा पहली बार 13 मार्च को सूरत के राजगरी गांव
में होने जा रहे अश्व-शो में लोगों के सामने होगा। सूरत के हितेश देसाईं के
पास बेहतरीन 68 घोड़ो की चैन है. सूरत के पास समुन्द्र किनारे बड़ा फार्म
हाउस है! इनको बाइक्स का भी शौक है! इस घोड़े के मालिक रहे ठाकुर पृथ्वीराज
सिंह जयपुर के पास एक ठिकाने के धनी है..इस घोड़े को बेचने के बाद उन्होंने
फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी....
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.