आरक्षण चाहिए, रास्ता निकाले सरकार
सिरोही 1 जनवरी सरकार द्वारा SBC वर्ग को दिए गए आरक्षण को हाईकोर्ट द्वारा असंवैधानिक ठहराते हुए खारिज करने के आदेश पर राजस्थान में SBC वर्ग व् राज्यसरकार के बीच जारी वार्ता की श्रृंखला में देवासी समाज जिला सिरोही ने आज जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सोपा व् समाज के नेता व् सरकार के गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन की
प्रति दे कर मध्यस्था कर समाज को आरक्षण दिलवाने की मांग की।पूर्व नियोजित कॉर्यक्रम के तहत जिले की पांचो तहशील से देवासी समाज के हजारों लोग रामझरोखा मैदान में एकत्रित हुए जहाँ पर समाज की संस्था नवपरगना कल्याणकारी संस्थान जिला सिरोही के अध्यक्ष श्री भूपत देसाई की अध्यक्षता व् पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य श्री नारायण देवासी,पाशुपालक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री गोमाराम जी के सानिध्य में सभा का आयोजन हुआ।सभा में समाज के अध्यक्ष ने आरक्षण की महत्ती आवस्यकता बताते हुए न्यायालय आदेश से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों पर उचित समाधान निकाल कर SBC वर्ग को आरक्षण देने हेतु सरकार को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित समाज बंधुओ ने सरकार तक प्रेषित करने का निर्णय लिया।
-
एसबीसी आरक्षण को लेकर रैबारी समाज के छात्रों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
-
आरक्षण हमारा हक उसको हम लेके रहेगें - मेहराराम राईका
पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य नारायण देवासी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने व् देवासी समाज के 300 प्रतिनिधियों ने माननीय ओटाराम जी के नैतृत्व में मुख्य मंत्री जी को ज्ञापन दे कर समस्या समाधान कर SBC आरक्षण देने की मांग रख चुके है।उन्होंने मुख्य मंत्री जी द्वारा इस मुद्दे पर दिए गए विस्वास्पूर्ण आस्वासन को समाज के बीच विस्तृत बताया तथा उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधराजी राजे द्वारा देवासी समाज को जो सन्देश दिया उसका भी जिक्र किया।
पाशुपालक बोर्ड के सदस्य श्री गोमाराम जी ने भी बताया कि समाज के लिए हक़ की बात में हम सब साथ है यहाँ कोई पार्टी बाजी की बात नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दे पर मंथन कर समस्या समाधान का मार्ग निकालने को ज्ञापन देना है।इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राकेश जी देवासी,शिवनगंज उपप्रधान मोटाराम देवासी,युवा कृष्ण कुमार जी,युवा हार्दिक जी,अधिवक्ता उमाराम जी,प,स्,सदस्य सुरताराम जी,युवा प्रकाश जी,युवा धीराराम जी,नवाराम जी,वनाराम जी,ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
तत्पश्चात श्रृंखलाबद्ध हो कर समाज बंधुओ ने आरक्षण हमारा अधिकार है ले कर रहेंगे..ले कर रहेंगे के नारे लगाते हुए सर्किट हाउस पहुच कर राज्यमंत्री व् अतिरिक्त कलेक्टर को CM के नाम ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर समाज के युवा श्री त्रिलोक जी देवासी,सुरताराम जी रेवदर,माधुराम जी पिंडवाड़ा,खीमाराम जी पिंडवाड़ा,नगाराम जी गोहिली,वागाराम जी गोहिली,श्री कृष्ण जी मांडोली के साथ साथ सैकड़ो युवाओं ने पूरी सक्रियता से भाग लिया।
सोजन्य से- नारायण देवासी सिरोही
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.