आरक्षण को लेकर रेबारी समाज के छात्रों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
भीनमाल- राजस्थान उच्च न्यायालय खंडपीठ जयपुर द्वारा एसबीसी आरक्षण विधेयक 2015 को असवैधानिक करार देने से पूरे एसबीसी वर्ग में रोष व्याप्त है आरक्षण को लेकर एसबीसी वर्ग के समुदाय द्वारा आमरण अनशन,धरना प्रदर्शन पुरे राज्यभर में किया जा रहा है।। बीएल देवासी दांतवाड़ा ने बताया कि जयपुर में गुर्जर छात्रो द्वारा तीन दिन से जारी आमरण अनशन को जालोर, सिरोही, पाली के जयपुर में अध्ययनरत रैबारी समाज के छात्रों ने स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ राईका रैबारी यूथ सॉरी ग्रुप के सदस्यों ने आरक्षण को लेकर जारी अनशन को समर्थन दिया है सरकार ने अगर समय रहते मांगे नही मानी तो जल्द विधानसभा के लिये दण्डवत कूच किया जाएगा।
सरकार की सद्बुद्धि के लिये किया यज्ञ-
स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ राईका रैबारी यूथ के सभी सदस्यों व गुर्जर विद्यार्थियों द्वारा राजधानी में वर्तमान सरकार की सद्बुद्धि के लिये यज्ञ किया गया । इस अवसर पर डॉ रमेश देवासी, बॉक्सर देवासी थूर,रमेश सरनाऊ, कमलेश गांग, रणजीत मांडोली,डाया राम सरनाऊ, विक्रम देवासी आहोर, काना राम नोहरा, कमलेश कांटोल, हरीश देवासी भीनमाल,वाला राम,हरिराम, पुरेश मवड़ी, छगन सरनाऊ, शैलेश चाटवाड़ा सहित एसबीसी वर्ग के सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.